बीकानेर abhayindia.com जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को हुई साधारण सभा में शामिल होने पहुंचे एडीओ सुनील बोड़ा को जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने तल्ख टिप्पणी कर वापस भेज दिया। जानकारी के अनुसार नियमानुसार जिला परिषद की साधारण सभा में डीईओ उमाशंकर किराडू को पहुंचना था, लेकिन उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में एडीओ सुनील बोड़ा को भेजा दिया। इससे नाराज जिला प्रमुख ने एडीओ सुनील बोड़ा को साधारण सभा से बाहर भेज दिया और कहा कि यहां आपका कोई काम नहीं है, जिनको आना था उनको भेजो।
वहीं इसकी सफाई देते हुए एडीओ सुनील बोड़ा ने कहा कि डीईओ उमाशंकर किराडू निदेशक नथमल डिडेल की मीटिंग में व्यस्त थे, इसके कारण उनकी जगह वो इस साधारण सभा में आए थे। जानकारी में रहे कि जिला प्रमुख सींवर इससे पहले भी जिला परिषद की बैठकों में कई अधिकारियों को अपनी सियासी ताकत का आईना दिखा चुकी है।
बीकानेर क्राइम : किशोरी की अश्लील फोटो कर दी फेसबुक पर अपलोड