




जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्म दिन के बहाने उनके समर्थक बुधवार को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। यहं सिविल लाइंस में जुटे हजारों समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा अब तक दो दर्जन मंत्री और विधायक पायलट को जन्म दिन की बधाई देने पहुंच चुके हैं।
पायलट को बधाई देने के लिए टोंक, सीकर, कोटा, बूंदी, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, श्रीडूंगरपुर, भरतपुर और बीकानेर से जयपुर पहुंचे कार्यकर्त्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कई कार्यकर्त्ताओं ने पायलट को तीर कमान गिफ्ट किए। आपको बता दें कि सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए वे कन्याकुमारी जा रहे हैं। इस कारण उन्होंने आज ही समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम रखा।

पायलट को जन्म दिन की बधाई देने के लिए उनियारा (बूंदी) विधायक हरीश चंद्र मीणा, नीम का थाना (सीकर) विधायक सुरेश मोदी, महुवा (दौसा) से निर्दलीय और गहलोत समर्थक विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, मसूदा (अजमेर) से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक, गहलोत समर्थक विधायक गंगा देवी, बामनवास (टोंक) विधायक इंद्रा मीणा, किशनगढ़ (अजमेर) से निर्दलीय सुरेश टांक, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, श्रीमाधोपुर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, टोडाभीम (करौली) विधायक पीआर मीणा, रबतसर (नागौर) विधायक रामनिवास गवडिया, बांदीकुई (दौसा) विधायक जीआर खटाना, लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर, चाकसू विधायक वेद प्रताप सोलंकी, विराटनगर (जयपुर) इंद्राज गुर्जर, निवाई (टोंक) विधायक प्रशांत बैरवा और बयाना (भरतपुर) विधायक अमर सिंह, दांतारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह ने भी पायलट के घर जाकर शुभकामनाएं दीं।





