नई दिल्ली abhayindia.com भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है। विमान का यह मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो के उत्तरी क्षेत्र में मिला है। आपको बता दें कि यह विमान 3 जून को जोरहाट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। विमान में 13 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने मलबा बरामद किया है। एएन-32 विमान का अरुणाचल प्रदेश से जमीनी स्त्रोतों से अंतिम संपर्क तीन जून को हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि लापता एएन-32 विमान का मलबा लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर की ओर विमान की खोज में लगे एमआई-17 हेलिकॉप्टर द्वारा देखा गया। विमान का मलबा जिस स्थान पर मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से करीब 15-20 किलोमीटर उत्तर की ओर है। वायु सेना ने कहा कि बचे लोगों की स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पत्रकार को गिरफ्तार करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
एमएलए-एमपी के टिकट से वंचित नेताओं ने अब इस टिकट के लिए शुरू कर दी फील्डिंग….