








जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की मांग अब तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता पी. आर. मीणा ने हार के लिए सीधेतौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग कर दी है।
मीणा ने साफतौर पर कहा कि अशोक गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, ताकि स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस जीत सके। उन्होंने कहा कि गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस को उक्त चुनावों में पार्टी को जीत मिलना मुश्किल है। मीणा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गहलोत अपने गृह क्षेत्र में ही जनाधार खो चुके हैं, तभी तो वे अपने बेटे को ही चुनाव नहीं जीता सके।
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों रमेश मीणा और उदय लाल आंजना ने हार के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया था। इन दोनों मंत्रियों ने गहलोत की आलोचना करते हुए कहा था कि यदि पायलट मुख्यमंत्री होते तो लोकसभा चुनाव में यह परिणाम नहीं आते।
इधर, सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को करीब आधा दर्जन जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है। हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सी. विश्नोई तो खुले तौर पर सचिन पायलट के पक्ष में लॉबिंग में जुटे है।
…ऐसे राजीनामे की दहलीज पर पहुंच रहा पुलिस के आला अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोपों का मामला
पब्लिक पार्क जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, आज और कल रहेगी ये व्यवस्था….





