Friday, November 15, 2024
Hometrendingपरकोटे में कलक्टर, लोगों की बातें सुनकर रह गए हैरान....

परकोटे में कलक्टर, लोगों की बातें सुनकर रह गए हैरान….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने गुरुवार सुबह पुष्करणा सावे के मद्देनजर परकोटा क्षेत्र में सड़क, यातायात, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जब वे मोहता चौक पहुंचे तो लोगों ने कहा कि हमने पहली बार देखा है कि कोई कलक्टर जनहित से जुड़े कार्यों में इस तरह रूचि दिखा रहे हैं। ये बात सुनकर कलक्टर गौतम भी हैरान रह गए।

परकोटा भ्रमण के दौरान कलक्टर कुमारपाल ने विद्युत वितरण निगम अभियंताओं से दाऊजी मंदिर, मोहता चौक, हर्षों का चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में झूलते तारों को देखकर सख्त निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में तारों की ऐसी व्यवस्था की जाए कि सामूहिक सावे के दौरान अगर किसी तरह की आतिशबाजी हो या कोई बड़ा वाहन इधर से गुजरे तो विद्युत तारों के कारण किसी तरह की दुर्घटना घटे। उन्होंने कहा कि दाऊजी मंदिर से लेकर तेलीवाड़ा तक तथा इससे आगे अगले 4 दिनों में जितने तार अण्डरग्राउण्ड होकर विद्युत पोल हटाए जा सकते हैं उनको तो अण्डरग्राउण्ड कर हटाए जाएं तथा शेष जो रहते हैं उन सभी को इस तरह से ऊंचा किया जाए कि शहर में ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो और कार्य भी हो जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि 17 फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जाए। 

उन्होंने कहा कि पुष्करणा सामूहिक सावा से पूर्व शहर की सड़कों के रखरखाव का कार्य और बेहतर तरीके से किया जाए। सुबह भ्रमण के दौरान तेलीवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर हुए खड्डों को देखकर उन्होंने सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य को कहा कि अगले तीन दिनों में शहर के अंदरूनी भाग में जहां भी पेच वर्क होना है वहां पेच वर्क जल्द किया जाए तथा जिन क्षेत्रों में अधिक जरूरत हो वहां सड़क का निर्माण भी किया जाए। सड़क निर्माण करते समय का विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसे समय में सड़क का निर्माण किया जाए जब यातायात का दबाव कम हो। 

उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेंद्र देवड़ा से कहा कि मोहता चौक, हर्षों का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक सहित शहर के अंदरूनी हिस्से का निरीक्षण कर यह भी देखें कि इन क्षेत्रों में 21 फरवरी तक अस्थायी रूप से इकतरफा यातायात किया जाना कहां आवश्यक संभव है ताकि सामूहिक सावे के दौरान कहीं ऐसी स्थिति ना बने कि यातायात बाधित हो जाए और बारातों के निकलने में परेशानी हो।

अब मुखबिर पकड़वाएंगे मिलावटखोर, योजना के तहत मिलेगा इनाम भी…

एक और अपराधी की खुली हिस्ट्री, अब इस थाना क्षेत्र में हो गए 27 हिस्ट्रीशीटर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular