Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingमुख्‍यमंत्री ने किया लोकतंत्र सेनानी नारायण दास रंगा का सम्‍मान, 19 महीने...

मुख्‍यमंत्री ने किया लोकतंत्र सेनानी नारायण दास रंगा का सम्‍मान, 19 महीने रहे थे जेल में…

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com 25 जून 1975 का वह काला दिन जिस दिन तत्कालीन सरकार ने पूरे भारतवर्ष में आपातकाल घोषित करते हुए विपक्षी नेताओं को जेलों में बंद कर दिया था। वो भी एक दिन नहीं, बल्कि पूरे 19 महीने। जेल में बंद इन नेताओं को वहां उत्पीड़न किया गया। उनमें से बीकानेर के कई लोकतंत्र रक्षा सेनानियों में से एक है नारायण दास रंगा। जिन्होंने भी आपातकाल में पूरे 19 माह तक जेल में रहकर यातनाएं सही थी। रंगा का हाल में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने जयपुर स्थित सीएम आवास पर शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने बताया कि नारायण दास रंगा को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर उनके सभी साथियों व शुभचिंतकों ने रंगा को बधाइयां दी व उनकी दीर्घायु की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में चौरू लाल सुथार, राजकुमार पारीक, लक्ष्मण महाराज, मनीष भाटी, प्रभु दयाल चौधरी, प्रेम रतन सुथार, उमा शंकर सुथार, भंवर लाल कुम्हार व अनेकों शुभचिंतक शामिल रहे।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!