








बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध एस.डी.एम. राजकीय जिला (सैटेलाइट) अस्पताल का एक्सरे कक्ष की छत रोगियों के लिए खतरा बनी है। छत से पानी टपकने व अधिक उभार और दरारें आने से गुरुवार को एक्सरे बंद करना पड़ा जिससे अनेक रोगी परेशान हो गए।
अस्पताल के कार्मिकों व रोगियों ने बताया कि एक्सरे कक्ष की छत व उसके पास एक्सरे करवाने वालों का वेटिंग कक्ष की छत कभी भी गिर सकती है। छत पर पानी के एकत्रित रहने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। अस्पताल प्रशासन ने संबंधित विभाग को छत को ठीक करवाने के लिए भी लिखा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रिपोर्ट : शिव कुमार सोनी





