








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेमनापीर रोड के सूने मकान में मिले एक महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है। सवाल यह है कि शव पर धारदार हथियारों से चोटों के निशान तो है, लेकिन मौके पर खून बिखरा नहीं है। इसी तरह पैरों में काले रंग के जुराब तो है लेकिन मौके पर जूते या चप्पल वगैरहा नहीं है। ऐसे में वास्तविक घटनास्थल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल, नाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चारण के अलावा डॉग स्क्वायड, एमओबी और एफएसएल टीमों ने आज भी घटनास्थल से करीब एक–डेढ किलोमीटर एरिया का मुआयना किया।
थानाप्रभारी चारण ने बताया कि शव की शिनाख्तगी के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं1 इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। घटनास्थल से करीब एक–डेढ किलोमीटर दूर मिले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। आपको बता दें कि गेमनापीर रोड पर स्थित एक सूने मकान में गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। उसके हाथ पर निशा नाम लिखा है। उसने सलवार कुर्ती पहन रखी है। दोनों में हाथों में लाल रंग की एक–एक चूड़ी है।





