बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर-4 पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। उसके पैर में केनुला लगा हुआ है तथा पेट पर ड्रेसिंग के साथ सेफ्टी बेल्ट लगा है। स्थिति से यह लग रहा है कि यह किसी अस्पताल में भर्ती भी रहा हो सकता हैं या पेट का कोई ऑपरेशन हुआ है या कोई सर्जरी हुई लग रही है।
इसकी सूचना मिलने पर सेवादार मौके पर पहुँचे और जीआरपी थाना पुलिस रणवीर सिंह मय टीम की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। सेवादार राजकुमार खडगावत ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।