बीकानेर Abhayindia.com साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य प्रवर रामलालजी म.सा. के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे भारत में यह वर्ष महत्तम महोत्सव के रूपः में मनाया जा रहा हैं। बुधवार को सम्पूर्ण देश भर में जीव दया और मानवसेवा के अंतर्गत छाछ वितरण एवं पालसिया वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवती शक्ति के अंतर्गत आयोजित बीकानेर में समता बहु मंडल बीकानेर द्वारा समता बालिका मंडल के माध्यम से स्थानीय जेल रोड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समता बहु मंडल की मंत्री श्रीमती बसु सिंगी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समता बहु मंडल एवं बालिका मंडल की कार्यकर्ता उपस्थित थी। लगभग 5000 छाछ के पैकेट एवं 400 पालसिया वितरित किये गए। गर्मी में चल रहे राहगीरों ने इस भयंकर गर्मी में छाछ प्राप्त कर प्रसन्नता की अनुभूति की।