Friday, December 27, 2024
Hometrendingजम्मू विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ने दिया...

जम्मू विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ने दिया फरमान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जम्मू। जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में आतंकवादियों द्वारा दिनदहाड़े किए गए विस्फोट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भट्ट को हिजबुल मुजाहिद्दीन के डिस्ट्रिक्ट कमांडर ने इस हमले का आदेश दिया था। इस कमांडर का नाम फारुख अहमद भट्ट उर्फ उमर था।

जम्मू रेंज के आईजी मनीष सिन्हा ने मीडिया को बताया कि आरोपी की पहचान यासिर भट्ट है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और चश्मदीद के बयान से हमें ये सफलता मिली।

आपको बता दें कि इस विस्फोट में ३२ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा हमले में एक की मौत हो चुकी है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जम्मू पुलिस ने इस मामले में ८ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बस स्टेंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। हमलावर कौन थे, कहां से आए थे, इसका स्कैच भी तैयार किया जा रहा है कि हथगोला कहां से फेंका गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अटैक बीसी रोड स्थित मुख्य स्टैंड के एग्जिट प्वाइंट पर हुआ। उस समय राज्य पथ परिवहन निगम की बस बस स्टेंड से बाहर निकल रही थी। तभी एक ग्रेनेड बस के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। साथ लगती दुकानों और वहां खड़े लोग ग्रेनेड की चपेट में आ गए।

बॉर्डर न्यूज : मुख्यमंत्री गहलोत ने सेना के जवानों के लिए कही ये बड़ी बात…

बीकानेर में बनेगा शहीद स्मारक, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular