Thursday, December 26, 2024
Hometrendingबावेजा परिवार ने करवाया रोट्रेक्ट जलमंदिर का निर्माण

बावेजा परिवार ने करवाया रोट्रेक्ट जलमंदिर का निर्माण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा व रोटेरियन राजेश बावेजा की ओर से अपनी माताजी ईश्वरी बावेजा की पुण्यस्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपेश्वर बस्ती मे अध्ययनरत 450 शिक्षार्थियों के सुविधार्थ शीतल जल मंदिर का बनवाया गया है।

Ramesh Kalu Agarwal Bikaner
Ramesh Kalu Agarwal Bikaner

नये वाटर कूलर के साथ नवीनीकृत इस जल मंदिर का लोकार्पण रोटरी प्रांत 3053 के डीआरआर व ग्वालियर से आये रौट्रेक्ट कौशल साहु , रोटरी क्लब मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, रौट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष देवेन्द्र तंवर, प्रधानाचार्य अनिल बोड़ा द्वारा फीता काटकर शिक्षाथियों के उपयोग के लिए लोकार्पित किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन आनन्द आचार्य ने इस सेवा प्रकल्प के आर्थिक सहयोगी मनीष बावेजा व रोटे राजेश बवेजा परिवार की सेवा प्रकल्पों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भी सेवा से भाव प्रेरित होकर दूसरों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर रौट्रेक्ट डीआरआर कौशल साहु ने छात्रों को अपने उदबोधन में रोटरी के युवा संगठन रोट्रेक्ट की विस्तृत जानकारी के साथ संगठन द्वारा छात्रवृतियों, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों व अन्य छात्र उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।

रोट्रेक्ट मरूधरा के अध्यक्ष देवेंन्द्र तंवर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों मे शिक्षा का स्तर ऊंचा है लेकिन आधारभूत संसाधनों मे कमी के चलते उत्कृष्ट परिणाम नही आ पाते है लेकिन रोट्रेक्ट ऐसे बहुत से प्रकल्प करता आ रहा है कि जिससे कि यह कमी कुछ पुरी जा सके। इस सेवा प्रकल्प का संयोजन रौट्रेक्ट क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने किया।

लोकार्पण के इस अवसर पर रोटरी मरूधरा के चार्टर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, क्लब निदेशक प्रेम जोशी, रौट्रेक्ट विनय बिस्सा, पुष्पेंन्द्र सोढ़ा, मणिशंकर ओझा, राजेन्द्र भादाणी, निधिशंकर मोदी, आशीष किराडू सहित शाला के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular