Thursday, January 16, 2025
Hometrendingगवरजा गीतमाला में उल्लास का माहौल, विजेताओं को मिले पुरस्कार तो...

गवरजा गीतमाला में उल्लास का माहौल, विजेताओं को मिले पुरस्कार तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) माहेश्वरी समाज की पारिवारिक संस्था श्रीप्रीति क्लब द्वारा आयोजितगवरजा गीतमाला-2019′ कार्यक्रम स्थानीय जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नारायण दास दम्माणी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज श्रीप्रीति क्लब परिवार की सदस्याओं द्वारा माँ गवरजा की पूजा के साथ हुआ उसके बाद उपस्थित सभी माहेश्वरी बन्धुओं ने नारायण बिहाणी भतमाल पेडि़वाल के निर्देशन में मां गवरजा की आरती गाकर भक्तिमय माहौल बना दिया। क्लब के संरक्षक मगनलाल चाण्डक ने इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाया।

क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहनलाल गट्टाणी (अध्यक्ष .रा.प्रा. माहेश्वरी महासभा), विशिष्ट अतिथि नृसिंह मीमाणी (समाजसेवी प्रमुख उद्योगपति) कार्यक्रम की अध्यक्षता किसन दम्माणी (पूर्व अध्यक्ष माहेश्वरी सभा, शहर इकाई) ने की। मंत्री दम्माणी ने स्वागत उद्बोधन में आए अतिथियों अन्य आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर मां गवरजा के गीतों के संकलन की पुस्तकगवरजा गीतमाला’ का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम सहसंयोजक रमेश करनाणी द्वारा बताया कि गायन प्रतियोगिता में विभिन्न माहेश्वरी मौहल्लों की 10 माहेश्वरी महिला गु्रपों ने भाग लिया। सभी गु्रपों ने एक से एक बढ़कर अपनी गायन प्रस्तुति देकर पूरे सदन को मां गवरजा के गीतों से भक्तिमय बना दिया। निर्णायक मण्डल के सदस्य ताराचन्द दरगड़, राजकुमार सोनी विजयलक्ष्मी डागा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की प्रतियोगिता में निर्णय करना बहुत प्रतिस्पर्धा का काम रहा। गायन प्रतियोगिता के निर्णय में अनिता मोहता ग्रुपप्रथम, जयनारायण व्यास कॉलोनी गु्रपद्वितीय माया चाण्डक सुमन राठी गु्रप (संयुक्त रूप) से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने किया।

कार्यकारिणी सदस्य अशोक बागड़ी के अनुसार कार्यक्रम के अन्त में जहां एक ओर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त गु्रपों को पुरस्कृत किया गया तो शेष सभी समूहों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी श्रीप्रीति क्लब संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। आगन्तुक अतिथियों ने श्रीप्रीति क्लब द्वारा समय पर इस तरह के आयोजित कार्यक्रम की जरूरत पर बल देते हुए सभी क्लब सदस्यों की भूरीभूरी प्रशंसा की।

सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य नारायण डागा ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय माहेश्वरी संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों के अलावा कालू राठी, गोपीकिसन पेडि़वाल, नवल राठी, राकेश जाजू, सुरेश कोठारी, सुशील थिराणी, रामकुमार मूंधड़ा, अंजली झंवर, कंचन राठी, राजेश मोहता, कैलाश कोठारी, विभा बिहाणी, निशा झंवर, सुनील दम्माणी, मनोज राठी, मनमोहन लोहिया, जगदीश कोठारी, सुमन मूंधड़ा (नापासर), श्रीराम सिंगी, बाबूलाल मोहता (सिंथल), किसन गोपाल सोमाणी, सुशील करनाणी, दाउ बिन्नाणी, श्याम सुन्दर चाण्डक, सुरेश दम्माणी, राधेश्याम राठी, बृजमोहन चाण्डक, राजेश डागा, श्रीरतन मोहता आदि उपस्थित थे। क्लब सलाहकार मंत्री याज्ञवल्क्य दम्माणी ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। 

कन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में मकान, जमीन…

बीकानेर संभाग : 60,500 रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, 2 जने गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular