Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में युवक के मर्डर का आरोपी अरेस्‍ट, मामूली कहासुनी में मार...

बीकानेर में युवक के मर्डर का आरोपी अरेस्‍ट, मामूली कहासुनी में मार दी बीयर की बोतल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के करमीसर गांव में हुए एक युवक के मर्डर का पुलिस ने चौबीस घंटे में ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने युवक मदनलाल जाट का मर्डर करने के आरोप में बरसिंहसर निवासी हाल राजीव नगर बीकानेर के 20 वर्षीय मघाराम गोदारा को अरेस्‍ट कर लिया है।

नाल थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि आरोपी मघाराम गोदारा को आज दोपहर में न्‍यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटनाक्रम के अनुसार, गत गुरुवार रात को नशे में धुत मघाराम करमीसर में शराब ठेके पास लघुशंका के लिए रूका। वहां पहले से शराब के नशे में धुत 32 वर्षीय मदन लाल जाट पुत्र गुनाराम निवासी करमीसर बैठा था। मदनलाल ने मघाराम को टोका टोकी करते हुए गाली-गलौज की। इस दौरान दोनों में हाथापाई हो गई। इस बीच, मघाराम ने वहां पड़ी बीयर की बोतल तोड़ कर मदनलाल की गर्दन पर वार कर दिया और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular