




बीकानेर. ABHAYINDIA.COM। जिले के नोखा कस्बे में पालिका चैयरमेन नारायण झंवर के घर में घुसकर हमलेबाजी और लूट के सिलसिले में पकड़े गये गैंगस्टर ओमप्रकाश ठेहठ के तीनों अपराधियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। बताया जाता है कि ओमप्रकाश ठेहठ और उसके साथी अपराधी पहले भी कई दफा नोखा आ चुके है। गैंग के लोग यहां क्रिकेट सट्टेबाजी समेत अपराधी कारोबार जमाना चाहते थे। इस सिलसिले में दो दिन पहले नोखा के एक रेस्टोरेंट में ओमप्रकाश ठेहठ वगैरहा की नोखा के कुछ युवकों से झगड़ेबाजी हो गई थी। झगड़ेबाजी के बाद नगर पालिका चैयरमेन और कस्बे के कई लोग मौके पर पहुंचे तो ओमप्रकाश ठेहठ वगेरहा वहां भाग छूटे। इस घटना के बाद गैंगस्टर और उसके साथियों ने पालिका चैयरमेन को निशाने पर ले लिया और रविवार दोपहर दिनदहाड़े स्कॉर्पियों में सवार होकर पालिका चैयरमेन के घर जा घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।
यह भी पता चला है कि घर में घुसकर वारदात को अंजाम देने से पहले गैंगस्टर और उसके साथियों ने नारायण झंवर को मोबाइल पर धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस वारदात से जुड़े हर तथ्य की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है। नोखा सीओ मेहमूद अली ने बताया कि गिरफ्त में आये लक्ष्मण जाट, राकेश विश्नोई व भागीरथ ब्राह्मण उर्फ छोटूदादा को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। वारदात के मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश ठेहठ और उसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। ऐहतियात के तौर पर नोखा में नारायण झंवर के आवास और प्रतिष्ठानों समेत कस्बे में सुरक्षा बंदोबश्त बढा दिये गये है। उन्होने बताया कि नोखा में गैंगस्टरों के नेटवर्क से जुड़े लोगों का पता लगाया जा रहा है।
झंवर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्त में, ऐसे उलझे थे दोनों पक्ष, अब…
झंवर के हमलावर पकड़ से दूर, नोखा लामबंद, सीएम का दखल, अब पुलिस…





