बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित बजरंग धोरा धाम का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में राम नाम संकीर्तन व अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया और हनुमत यज्ञ में लोगों ने अपनी आहुति देकर भगवान श्री हनुमान के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे शहर से श्रद्धालु बजरंग धोरा धाम पर उमड़ पड़े। बजरंग धोरा धाम को विशेष रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था। रविवार को सुबह से ही भक्तों को आना शुरू हो गया था। राम नाम संकीर्तन और अखंड रामचरितमानस पाठ शनिवार से शुरू हो गया था । आज सुबह 11:00 बजे इनकी पूर्णाहुति की गई।
बजरंग धोरा धाम के पुजारी आशीष दाधीच ने बताया कि 11:15 बजे हनुमत यज्ञ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी आहुतियां दी। दिन भर यज्ञ चल मंत्रों की अनुगूंज और राम नाम के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु आज बजरंग दौरा धाम पहुंचे थे और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए हनुमत यज्ञ में आहुतियां देते रहे। पं. श्रवण दाधीच ने यज्ञ पूर्ण करवाया। यज्ञ स्थल पर इस अवसर पर मनमोहन दाधीच, ब्रजमोहन दाधीच, अनुज दाधीच, राम गोपाल, हनुमान, लक्की सिंह राजपुरोहित, अशोक, नरेंद्र, बलदेव, भगवानराम आदि पाठ में उपस्थित थे।
इससे पहले शनिवार को राम नाम संकीर्तन और अखंड रामचरितमानस पाठ सुन कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने सवामणि का प्रसाद किया। बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को अखण्ड पाठ व रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।
मन्दिर के चारों तरफ साज सज्जा की गई, बाबा का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। सभी मानस प्रेमियो एवं राम भक्तो ने अखण्ड पाठ की शुरुआत की। पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा पाठ अनवरत जारी रखा गया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश कपूर, यशपाल यादव, संतोष यादव, संगीता टाक, अजय भार्गव, राजेंद्र भार्गव, योगेंद्र कुमार योगी, बाबूसिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह राजपुरोहित समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।