जैसलमेर/बाड़मेर (अभय इंडिया न्यूज)। पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर और वायु सीमा लांघने के बाद सबक सिखाने के लिए अब भारतीय वायुसेना ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है। इस बीच, राज्य सरकार ने सभी लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखने को कहा है। साथ ही पायलटों की आवश्यकता पडऩे पर दो मिनट में किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बॉर्डर के आसपास सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। इसके साथ सरकार ने बॉर्डर पर मेडिकल सुविधाओं को लेकर हाई अलर्ट कर दिया है। बाड़मेर जैसलमेर में चिकित्सा कर्मियों के अवकाश रद्द करने के आदेश किए हैं। चिकित्सा कर्मियों को जिला कलेक्टर की अनुमति के बिना अवकाश नहीं मिलेगा। सीमा क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साकर्मी चौबीस घंटे अलर्ट रहेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाओं की तत्काल मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को करने के निर्देश दिए हैं। जिले की समस्त 108 एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को हर समय दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय बाड़मेर जैसलमेर के अस्पताल भी अलर्ट रहेंगे।
भारतीय वायुसेवा की पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई के बाद प्रदेश के सरहदी क्षेत्रों में बदले हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर पर सुरक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को अपने सरकारी निवास पर अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, डीजी डिजास्टर मैनेजमेंट, डीजी एसओजी, आईजी इंटेलिजेंस और सुरक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।