Friday, January 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में दस आईएएस अधिकारियों के तबादले, कलक्‍टर पर गिरी गाज...

राजस्‍थान में दस आईएएस अधिकारियों के तबादले, कलक्‍टर पर गिरी गाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। खाटूश्यामजी मंदिर हादसे की गाज सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी पर गिर गई है। उनकी जगह डॉ. अमित यादव को सीकर नया कलक्‍टर लगाया गया है। चतुर्वेदी का तबादला जॉइंट सेक्रेट्री, पीएचईडी डिपार्टमेंट और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन पर किया गया है। अजमेर के संभागीय आयुक्‍त भंवरलाल मेहरा को राजस्थान टैक्स बोर्ड अध्यक्ष का एडिशनल चार्ज सौंपा है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, रिश्वत के आरोप में एपीओ चल रहे इंडियन पोस्टल सर्विस के प्रतीक झाझड़िया की पोस्टिंग राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर में एमडी की पोस्ट पर कर दी गई है। जोधपुर में नगर निगम जोधपुर उत्तर की पोस्ट पर कमिश्नर लगे राजेन्द्र सिंह कविया को आगामी आदेशों तक एपीओ कर दिया गया है। उन्हें अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग जयपुर में देनी होगी।

इसी तरह अजिताभ शर्मा को राजस्थान टैक्स बोर्ड अजमेर के चेयरमैन पद से हटाकर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में चेयरमैन और एमडी लगाया गया है। एपीओ चल रहे रोहित गुप्ता को सचिव, वित्त विभाग, बजट के पद पर लगाया गया है। सुधीर कुमार शर्मा को सचिव वित्त बजट से हटाकर मिशन निदेशक एनएचएम जयपुर लगाया गया है। कुमारी रेणु जयपाल को महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज महिला अधिकारिता विभाग की कमिश्नर पोस्ट से हटाकर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) जयपुर की एमडी का जिम्मा सौंपा गया है। पुष्पा सत्यानी को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रुडसीको जयपुर से हटाकर महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर में कमिश्नर बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular