







बीकानेर abhayindia.com यात्रियो की सुविधा के लिए बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई तौर बढ़ोत्तरी की गई।
ट्रेन संख्या 08245/08246, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में बिलासपुर से 28 व 30 जनवरी को एवं बीकानेर से 31 जनवरी व 02 फरवरी को 01 द्वितीय शयानयान श्रेणी का कोच अस्थायी रूप से लगाया गया। यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थें उपलब्ध होगी।



