







बीकानेर Abhayindia.com भोपाल (मध्यप्रदेश) में 10 जून को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान के छात्र–छात्राओं की टीमें बीकानेर से रवाना हो गई है। इन टीमों में शामिल प्लेयर्स को कांग्रेस नेता महेन्द्र कल्ला ने शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि छात्राओं की टीम में नेहल सक्सेना, दिव्या, कीर्ति, काजल और पलक शामिल हैं। वहीं, छात्रों की टीम में प्रियांश, कार्तिक, माधव, आदित्य व उत्कर्ष शामिल हैं।



