







स्पोर्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबला 66 रन जीत लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। वो मुकाबला इंग्लैंड 31 रन से जीत लिया था और भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी। इस सीरीज के होने वाले दो मैच अब 26 और 28 मार्च को को खेले जायेंगे।
1st ODI. It's all over! India won by 66 runs https://t.co/MiuL1livUt #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
आज पुणे में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए थे । इंग्लिश टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी। शार्दूल ठाकुर और डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 7 विकेट लेते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।



