Friday, May 10, 2024
Homeखेलसीरिज में क्‍लीन स्‍वीप के लिए उतरेगी टीम इंडिया, ये होंगी प्‍लेइंग...

सीरिज में क्‍लीन स्‍वीप के लिए उतरेगी टीम इंडिया, ये होंगी प्‍लेइंग इलेवन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज आखिरी मैच 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा जमा चुकी टीम इंडिया जहां अब क्‍लीन स्‍वीप करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्रतिष्‍ठा बचाने के लिए उतरेगी।

माना जा रहा है कि इस आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, कप्तान कोहली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका लय में आना जरूरी है। ऐसे में दीपक चाहर को बाहर बैठना पड़ सकता है। बुमराह, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंजबाजी की कमान संभाल सकते हैं। जबकि, वी. सुंदर और युजवेंद्र चहल स्पिन के विकल्प अच्छे हैं।

बल्‍लेबाजी की बात करें तो शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या मध्‍यक्रम संभालेंगे। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान आरोन फिंच की वापसी हो सकती है। सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान फिंच कुछ परेशानी के चलते खेल नहीं पाए थे। उनकी जगह टीम के कप्तान मैथ्य वेड थे। नैथन ल्योन को प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

भारत की संभावित टीम : शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइजेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और एंड्रयू टाय।

ऑस्‍ट्रेलिया के “छक्‍के” छुड़ाने वाले हार्दिक पंड्या को इसलिए है नए बैट की तलाश…

“भारत बंद” का राजस्‍थान में क्‍या रहेगा असर?, पढे पूरी खबर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular