Saturday, September 21, 2024
Hometrendingओपीएस सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक, 18 को...

ओपीएस सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक, 18 को देंगे धरना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ओपीएस सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षक संघ (शे) की बैठक जिला संघठन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई तथा प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 18 सितम्बर को एक दिवसीय प्रदर्शन को लेकर रणनीति एवं उप शाखा के अध्यक्ष/मंत्री को आह्वान किया गया।

बैठक में पेंशन आंदोलन पर जिला शाखा की सर्वसहमति से राय के बाद निर्णय लिया गया है कि बीकानेर जिले में संगठन पूर्ण मनोयोग से NMOPS द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा तथा 11.9.24 को सभी उपखंड मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

बैठक में अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में पूर्ण पारदर्शिता के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया करने, 2016 के निर्दशों की पालना में समायोजन करने की संगठन ने मांग की गई। साथ ही 22 सितम्बर को जयपुर में शिक्षक महापंचायत को लेकर चर्चा की गई तथा अधिकाधिक संख्या में भागीदारी का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी, जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बालाराम मेघवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खुमानाराम सारण, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय पुरोहित, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल, देहात ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़, कोलायत अध्यक्ष महेंद्र पवार, पूगल शाखा मंत्री रतिराम जाखड़, अरुण गोदारा, विजय सिंह, कोषाध्यक्ष जयपाल कूकणा, जगदीश डिडेल ने भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular