








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- प्रथम कक्षा एक से 5 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक सीधी भर्ती- 2022 के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। लेवल द्वितीय परीक्षा विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी एवं सिंधी विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
बोर्ड सचिव श्री संजय कुमार माथुर ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 मार्च 2023 समय 00:01 बजे मध्य रात्रि से 22 मार्च 2023 समय 23:59 बजे मध्य रात्रि तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति : परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए की दर से देय शुल्क का ई- मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र किओस्क के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा सर्विस चार्जेज अलग से वसूल किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर वांछित प्रमाण आवश्यक जानकारी सहित ऑनलाइन संलग्न करने होंगे।





