बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति उदयपुर द्वारा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित पं. श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रान्तीय पुरस्कार समारोह का आयोजन स्थित गायत्री शक्तिपीठ सर्व ऋतु विलास, गुलाब बाग के पास किया गया।
बीकानेर जिले के दो विद्यार्थियों का चयन प्रान्तीय प्रावीण्य सूची में शामिल होने पर सम्मानित किया गया जिसमें बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सांतलेरा की छात्रा प्रिया सैनी द्वारा कक्षा पांच में प्रान्त स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा टैगोर शिक्षण संस्थान सूडसर के छात्र विजयपाल भादृ द्वारा कक्षा नौ में प्रान्त स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र, साहित्य, नगद राशि तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि बीकानेर जिले के छह शिक्षकों को प्रान्त स्तरीय पंण् श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश ओझा, राउमावि चौपड़ा गंगाशहर के संस्कृत व्याख्याता अमित तंवर, विवेकानन्द इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूगल के प्रधानाचार्य प्रदीप भाम्भू, बी. आर. मेमोरियल पब्लिक स्कूल सत्तासर के निदेशक राजेन्द्र कुमार, राउप्रावि पांच केवाईडी खाजूवाला के अध्यापक रमेश कुमार तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लूनकरनसर की अध्यापिका अनुराधा ओझा को प्रमाण पत्र, युग साहित्य, बैग, शॉल तथा सम्मान प्रतीक देकर अभिनंदन किया गया। राजस्थान स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर 24 विद्यार्थियों तथा प्रान्तीय स्तर पर पं. श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के रुप में 147 शिक्षाविदें को सम्मानित किया गया। तहसील संयोजक काशीराम शर्मा खाजूवाला ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक 115315 विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए बांसवाड़ा जिला कोए राज्य स्तर पर सर्वाधिक 36053 विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए गढ़ी प्रतापपुर तहसील को तथा सर्वाधिक 3715 विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए बाड़मेर जिले के मयूर नोबेल एकेडमी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उदयपुर नगर विकास प्रन्यास सभापति रविन्द्र श्रीमाली, देवस्थान विभाग अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कोठारी, माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता, प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक शिवजी गौड़, गायत्री परिवार ट्रस्ट आंचलिक प्रभारी घनश्याम पालीवाल, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा केन्द्रीय प्रभारी शांतिकुंज हरिद्वार ओमप्रकाश शर्मा तथा राजस्थान प्रभारी रतनलाल उपाध्याय मंचासीन अतिथि उपस्थित हुए।
प्रांतीय पुरस्कार समारोह में प्रतिभाएं पुरस्कृत
- Advertisment -