बीकानेर Abhayndia.com राइट टू हैल्थ बिल (RTH) के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज रेजिडेंट, सेवारत चिकित्सक और मेडिकल टीचर्स भी उतरने के बीच पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एसपी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कई कदम उठाए है। प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने ओपीडी सेवा के लिए वरिष्ठ आचार्यों की ड्यूटी लगा दी है। डॉ. सोनी खुद भी ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। प्राचार्य ने भर्ती मरीजों के लिए भी वरिष्ठ आचार्य, नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ आदि को विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि पीबीएम अस्पताल से कोई भी मरीज इलाज के अभाव में जाना नहीं चाहिए।
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि इंटर्न डॉक्टर भी अपनी सेवाएं पूरी मुस्तैदी के साथ दे रहे हैं जिससे भर्ती मरीजों को कोई प्रकार की असुविधा नहीं होगी। ओपीडी में डॉ. संजय कोचर, डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. सुनील बुडानिया, डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ मनोहर, डॉ. नरेंद्र डारा, वरिष्ठ आचार्य, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. राजेंद्र सौगात सहित अनेक वरिष्ठ आचार्य कार्य बहिष्कार के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।