




बीकानेर Abhayindia.com नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के सुरवी स्पोर्ट्स ग्राउंड का शुभारम्भ 14 नवम्बर को 11 बजे होने जा रहा है।
शाला सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि सुरवी स्पोर्ट्स ग्राउंड का शुभारम्भ समाजसेवी रामरतन धारणिया व गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह करेंगे। डागा ने बताया कि पहले दिन कबड्डी व बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके साथ ही इनडोर गेम में शतरंज भी खेली जाएगी।





