







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के दौरान निजी अस्पतालों में चल रही चिकित्सा व्यवस्थाओं को जायज लेने के लिए आज प्रशासनिक अधिकारियों को अमला शहर के छह अस्पतालों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचा।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर निजी अस्प्तालों में पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पतालों के हालात जाने। जिला कलक्टर ने भी कोठारी अस्पताल में व्यवस्थाएं देखी। कोविड मरीजों के इलाज के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक साथ रहे। निरीक्षण में अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त सुनीता चौधरी ने गोविन्दम अस्पताल, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने एमएन अस्पताल, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने फोर्टिस डीटीएम, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने जीवन रक्षा एवं प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामी ने वरदान अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान एक-एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी साथ रहे। सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ कोरोना मरीजों से रूबरू हुए।





