Friday, May 3, 2024
Hometrendingनागौर और चूरू में समर्थक भिड़े, पुलिस ने लाठियां फटकारी

नागौर और चूरू में समर्थक भिड़े, पुलिस ने लाठियां फटकारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो गई। नागौर में जहां पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं, चूरू में एजेंट के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।

नागौर संसदीय क्षेत्र में खींवसर विधानसभा के कुचेरा शहर में आज दोपहर बाद लोकसभा चुनाव में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच लात घूंसे भी चले। इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां फटकारी। तनावपूर्ण स्थिति बनने पर नागौर एएसपी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे।

इस बीच, पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धक्‍के भी लगाए। घटना में रामकुंवार ने रिपोर्ट दी कि मतदान के दौरान प्रकाश डूकिया, राजेन्द्र डूकिया, हरीश मिर्धा व करण मिर्धा सहित 7-8 अन्य ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इधर, चूरू में कांग्रेस प्रत्‍याशी राहुल कस्‍वां ने आरोप लगाया है कि रामपुरा गांव में फर्जी मतदान रोकने पर कांग्रेस के बूथ एजेंट पर हमला कर दिया गया। उन्‍होंने कहा कि बूथ एजेंट विजेन्‍द्र जाखड पर किया गया हमला और उनकी बेटी के साथ गाली गलौच करना लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था में कतई स्‍वीकार्य नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular