ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के गोचर और राशि परिवर्तन को अहम माना जाता है। इससे मानव जीवन पर भी प्रभाव नजर आता है। इसी क्रम में सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसका भी राशियों पर प्रभाव रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 13 अप्रैल को रात 9 बजकर 15 मिनट पर सूर्य उच्च राशि मेष में प्रवेश कर गए हैं और 14 मई को शाम 6 बजकर 4 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। यहां जानते हैं सूर्य के मेष में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि
- व्यापार और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे
- कहीं अटका हुआ धन वापस मिलने के योग
- संपत्ति, वाहन आदि खरीदने का अवसर मिलेगा
- धर्म और अध्यात्म के प्रति रूचि जाग्रत होगी
- स्वास्थ्य में सुधार होगा, सचेत भी रहना होगा
मिथुन राशि
- मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
- रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे
- पुरानी समस्याओं से निजात मिल सकेगी
- व्यापार में आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे
- धार्मिक क्रियाकलापों में रूचि बढेगी।
सिंह राशि
- धन लाभ के अवसर मिलने से प्रसन्नता रहेगी
- धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे
- कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढेगी
- करियर में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा
- नौकरी में पदोन्नति मिलेगी