








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान क्रिकेट संघ निर्दशानुसार जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रेल से प्रारम्भ होने जा रहा है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि यह शिविर बीकानेर के दो मैदान मे सादूल क्लब क्रिकेट मैदान व धरणीधर खैल मैदान मे प्रतिदिन प्रात 6 से 9 बजे तक चलेगा। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि शिविर मे भाग लेने वाले बच्चे सादूल क्लब क्रिकेट मैदान में अनिल सिडाना व धरणीधर खैल मैदान में महेन्द्र पुरोहित को अपना पंजीयन करवा सकते हैं।





