








बीकानेर abhayindia.com श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की ओर से स्थानीय जिला उद्योग संघ में रविवार को ‘बेटा–बेटी एक समान’ के संदेश के साथ 2019 में जन्मीं 151 बेटियों का सामूहिक बालिका जन्मोत्सव उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अनूठे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सिद्धिकुमारी थीं, विशिष्ट अतिथि योगिता गोयल, राजेश चुरा, डॉ. विमला, पवन चांडक थे तथा अध्यक्षता डॉ. सीताराम गोठवाल ने की।

कार्यक्रम की शुरूआत 6 वर्ष की नायसा बांठिया ने गणेश वंदना नृत्य से की। कार्यक्रम में बेटियों के साथ अतिथियों ने केक काटा व थालियां बजाई। साथ ही नवजात बेटियों के माता–पिता को मीठी हांडी देकर सम्मानित किया गया। उन्हें गिफ्ट हैंपर, गिफ्ट वाउचर, बेबी किट आदि दिए गए। विधायक सिद्धिकुमारी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण और अनूठा कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर 14 दिन से लेकर 9 माह की 151 बेटियों को एकत्रित कर नया आयाम बनाया है।
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा लिंगानुपात की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा जागरूक किये जाने की एक कोशिश की है व बेटी के जन्म पर बेटे के समान उत्सव मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. गोठवाल, योगिता गोयल, डॉ. दीप्ति बहल ने अपने विचार रखे। कनिका पांडेय, मुस्कान, कनिका ने लाडो गीत पर नृत्य द्वारा समां बांध दिया। ट्रस्ट संरक्षक राजेश चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कार्यक्रम में शशि मोहता, मगन चांडक, संगीता विश्नोई, विकास पांडेय, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. प्रभा भार्गव, सुलोचना गोठवाल, शैला गुप्ता, अनंत श्रीमाली, सुशील यादव, रोहित श्रीमाली, मोहिनी गुप्ता, इंदु शर्मा, सविता गौर, रजनी कालरा, शशि कोठारी, कामिनी कल्याणी, दिलीप गुप्ता, राजकुमारी शर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।





