Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में ऐसे मनाया गया बेटियों का अनूठा सामूहिक जन्‍मोत्‍सव...

बीकानेर में ऐसे मनाया गया बेटियों का अनूठा सामूहिक जन्‍मोत्‍सव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की ओर से स्थानीय जिला उद्योग संघ में रविवार को ‘बेटाबेटी एक समान’ के संदेश के साथ 2019 में जन्मीं 151 बेटियों का सामूहिक बालिका जन्मोत्सव उत्‍साह उमंग के साथ मनाया गया। इस अनूठे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सिद्धिकुमारी थींविशिष्ट अतिथि योगिता गोयलराजेश चुराडॉ. विमलापवन चांडक थे तथा अध्‍यक्षता डॉ. सीताराम गोठवाल ने की।

Shri divya aayu health trust bikaner
Shri divya aayu health trust bikaner

कार्यक्रम की शुरूआत 6 वर्ष की नायसा बांठिया ने गणेश वंदना नृत्य से की। कार्यक्रम में बेटियों के साथ अतिथियों ने केक काटा थालियां बजाई। साथ ही नवजात बेटियों के मातापिता को मीठी हांडी देकर सम्‍मानित किया गया। उन्‍हें गिफ्ट हैंपरगिफ्ट वाउचरबेबी किट आदि दिए गए। विधायक  सिद्धिकुमारी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण और अनूठा कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम के दौरान एक मंच पर 14 दिन से लेकर 9 माह की 151 बेटियों को एकत्रित कर नया आयाम बनाया है।

ट्रस्ट अध्‍यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा लिंगानुपात की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा जागरूक किये जाने की एक कोशिश की है बेटी के जन्म पर बेटे के समान उत्सव मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. गोठवालयोगिता गोयलडॉ. दीप्ति बहल ने अपने विचार रखे। कनिका पांडेयमुस्कानकनिका ने लाडो गीत पर नृत्य द्वारा समां बांध दिया। ट्रस्ट संरक्षक राजेश चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

कार्यक्रम में शशि मोहतामगन चांडकसंगीता विश्नोईविकास पांडेयडॉ. रेखा श्रीवास्तवडॉ. प्रभा भार्गवसुलोचना गोठवालशैला गुप्ताअनंत श्रीमालीसुशील यादवरोहित श्रीमालीमोहिनी गुप्ताइंदु शर्मासविता गौररजनी कालराशशि कोठारीकामिनी कल्याणीदिलीप गुप्ताराजकुमारी शर्मा  आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular