








बीकानेर Abhayindia.com श्रीकृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल में एक 18 साल युवती का अत्याधुनिक तकनीकी से अंडेदानी की गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया है।

अस्पताल के डॉ. अरुण तुनगरिया के अनुसार यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया। इसमें मरीज का पैसा नहीं लगा और निशुल्क ऑपरेशन हो गया। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक शैफाली दाधीच ने बताया कि बीकानेर निवासी 18 वर्षीया युवती आशा ( परिवर्तित नाम) के एक साल से पेट दर्द था।
इसके लिए मरीज के परिजनों ने कई जगह दिखाया और दवाइयां भी दी। लेकिन कोई आराम नहीं आया। जांच करवाने पर सामने आया कि युवती के अंडेदानी यानी ओवरी में एक बड़ी गांठ है जिसकी वजह से पेट दर्द ठीक नहीं हो रहा था।
आखिर में परिजनों ने श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल की चिकित्सक को दिखाया। इसके बाद डॉ.शैफाली दाधीच ने इसके लिए दूरबीन (एंडोस्कोपी) ऑपरेशन करने का सुझाव दिया और यह सफल भी रहा।
दूरबीन से ऑपरेशन के बाद मरीज को एक दिन में ही छुट्टी दे दी। क्योंकि इसमें ज्यादा चीरफाड़ नहीं होती और संक्रमण (इन्फेक्शन) व रक्तस्राव (हैमरेज) भी न्यूनतम होता है। मरीज आपरेशन के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ है, लंबे समय से हो रहे पेट दर्द से भी उसे अब छुटकारा मिल गया है।
अच्छी खबर : बीकानेर में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले ज्यादा, देखें आंकड़ें…





