Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingजिला सैटेलाइट अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हुई सफल...

जिला सैटेलाइट अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हुई सफल डिलीवरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु लिए गए निर्णयों से अब शहरी परकोटे की जनता को भी लाभ मिलने लगा है जिसके परिणाम धीरे धीरे सामने आ रहे है, इसी क्रम में पुरानी गजनेर रोड़ स्थित एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पौने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया।

पीएमओ एवं अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि संभवतः पहली बार इतने वजन वाले मैक्रोसोमिक बच्चे का जन्म जिला अस्पताल में हुआ है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम की चिकित्सकीय देखरेख में यह सफल डिलीवरी संभव हो पाई है।

डॉ. मोनिका रंगा ने बताया कि गर्भवती महिला को विवाह के 11 वर्ष बाद गर्भधारण हुआ। बुधवार को आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत महिला को भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया गया लेकिन नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने पर निःशुल्क ऑपरेशन कर प्रसव करवाया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे का वजन पौने पांच किलो रिकॉर्ड किया गया। अब गर्भवती महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

यह टीम रही ऑपरेशन में शामिल

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. गौरव जोशी, नर्सिंग ऑफिसर  इंद्रपाल, सुदेश तथा सुमन का इस जटिल ऑपरेशन के दौरान विशेष सहयोग रहा।

नर्सरी में लगातार हो रही 
नवजात की मॉनिटरिंग

जिला अस्पताल के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पुष्करणा ने बताया कि सामान्य तौर पर बच्चे का जन्म के समय वजन 2.5 किलो होता है। शुगर से पीडित महिला के बच्चे का वजन अक्सर अधिक होता है लेकिन इस केस में महिला और बच्चे दोनों के मधुमेह रिपोर्ट नहीं हुई है। पौने पांच किलो वजनी नवजात बच्चे का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल की नर्सरी में किया जा रहा है और निरंतर उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

प्राचार्य एवं अधीक्षक  ने दी बधाई

एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा की जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरंतर सुधार किया जा रहा है, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में आमजन लाभान्वित हो रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular