





बीकानेर Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर, चूरू के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दोपहर में श्री मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय ट्रस्ट के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय ट्रस्ट के जया रामपुरिया, वैद्य मुकेश भारद्वाज, वैद्य प्रमोद भट्ट एवं योगेश पुरोहित ने ट्रस्ट द्वारा संचालित औषधालय, रसायनशाला एवं हर्बल गार्डन का भ्रमण कराते हुए विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मोहता आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वैद्य प्रमोद भट्ट ने आर्युवेद का महत्व समझाते हुए स्टूडेंट्स से बारहवीं के बाद बी.ए.एम.एस. करने की प्रेरणा प्रदान की। इस दौरान 100 साल से भी अधिक पुरानी मोहता धर्मशाला का का भ्रमण भी स्टूडेंट्स को कराया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा सभी सहभागी स्टूडेंट्स, टीचर्स व स्टाफ को चंदन व गुलाब के शर्बत की बोटल्स वितरित की गई तथा चाय नाश्ते का प्रबंध भी किया गया।
भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर (चूरु) के प्रिंसीपल जय सिंह बाहरठ के नेतृत्व व निर्देशन में शैक्षणिक स्टाफ सदस्य विजय पाल एचरा, मनमोहनदान, गिरधारी डेलू, सुनील कड़वा, अनिल खेतड़ तथा सुमन पांडे एवं 50 स्टूडेंट्स ने सहभागिता की। ट्रस्ट द्वारा दिए गए मार्गदर्शन, सहयोग एवं सेवा से अभिभूत होकर प्रधानाचार्य बारहठ ने ट्रस्ट के प्रति खुले मन से आभार व्यक्त किया।





