Monday, December 23, 2024
Homeम्हारो बीकानेरबिनानी कॉलेज की छात्राओं ने फहराया सफलता का परचम

बिनानी कॉलेज की छात्राओं ने फहराया सफलता का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की बी.कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें बीकानेर की बिनानी कन्या कॉलेज की छात्राओं ने जबर्दस्त सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में कॉलेज की कुल 77 छात्राएं बैठी। इनमें से 20 छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 36 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से सफल हुई है।

Binaani College Bikaner
Binaani College Bikaner

कॉलेज की छात्रा अंजलि आचार्य ने 75.56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है, वहीं विजया पुरोहित ने 69.83 प्रतिशत तथा अंकिता व्यास ने 69.39 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया है। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव गौरीशंकर व्यास, प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया व अन्य व्याख्याताओं ने प्रसन्नता जताते हुए छात्राओं का अभिनंदन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular