Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingछात्र संघ चुनाव : दोपहर 2 बजे तक आएगा सबसे बड़ा परिणाम

छात्र संघ चुनाव : दोपहर 2 बजे तक आएगा सबसे बड़ा परिणाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner

बीकानेर abhayindia.com जिले के तीन विश्वविद्यालयों और सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतगणना का दौर बुधवार 11 बजे से शुरू हो गया है। मतगणना स्‍थलों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम कर रखे है। शहर की कई कॉलेजों में कुछ देर में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे, जबकि संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में दो बजे परिणाम आने की संभावना है।

आपको बता दें कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, राजकीय डूंगर महाविद्यालय सहित अन्‍य कॉलेजों में निर्दलीय प्रत्‍याशी छात्र संगठनों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। डूंगर कॉलेज में पहले जहां एनएसयूआइ व एबीवीपी के बीच टक्‍कर मानी जा रही थी, लेकिन अब यह टक्‍कर छात्र संगठनों के साथ बागी बनकर लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ भी मानी जा रही है।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

इस बार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एक छात्रा उम्मीदवार है, वहीं एमजीएसयू में भी एक छात्रा उम्मीदवार है। यह दोनों ही संगठन से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही है।

Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular