









बीकानेर abhayindia.com जिले के तीन विश्वविद्यालयों और सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतगणना का दौर बुधवार 11 बजे से शुरू हो गया है। मतगणना स्थलों पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है। शहर की कई कॉलेजों में कुछ देर में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे, जबकि संभाग की सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में दो बजे परिणाम आने की संभावना है।
आपको बता दें कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, राजकीय डूंगर महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में निर्दलीय प्रत्याशी छात्र संगठनों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। डूंगर कॉलेज में पहले जहां एनएसयूआइ व एबीवीपी के बीच टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब यह टक्कर छात्र संगठनों के साथ बागी बनकर लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ भी मानी जा रही है।

इस बार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एक छात्रा उम्मीदवार है, वहीं एमजीएसयू में भी एक छात्रा उम्मीदवार है। यह दोनों ही संगठन से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही है।






