Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का हुआ उद्घाटन, डाॅ.कल्ला एवं...

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का हुआ उद्घाटन, डाॅ.कल्ला एवं भाटी ने….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में नव-निर्मित विद्यार्थी सुविधा केन्द्र, रेजीडेन्सी द्वार, अकादमिक द्वार एवं विभिन्न विकास कार्यो को लोकार्पण एवं वर्षा के पानी को संग्रहण करने हेतु निर्मित किये जाने वाले होद का शिलान्यास शनिवार को ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला, और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी द्वारा किया गया। इन विकास कार्यो पर 1.50 करोड की लागत आई है।

आमंत्रित अतिथियों ने विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का फीता खोलकर शुभारम्भ किया। कुलपति प्रो.पी.सी. त्रिवेदी ने बताया कि विद्यार्थी सेवा केन्द्र में बीकानेर के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को इन्टरनेट, कम्प्यूटर मय प्रिन्टिंग, फोटो स्टेट एवं छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक आवश्यक सुविधायें उपलब्ध होगी।

बीकानेर में 7 और नए कोरोना मरीज आए सामने

लोकार्पण कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी कल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा का महत्वूपर्ण केन्द्र बनाने के लिए बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय एवं राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस निर्णय हेतु सरकार पिछले काफी समय से गंभीरता से विचार कर रही है। डाॅ. कल्ला ने कहा कि वर्तमान में बीकानेर शिक्षा के क्षेत्र में पूरे राज्य में एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है।

उन्होंने कहा कि उन्हे जब-जब जनता ने मौका दिया उन्होंने बीकानेर को शिक्षा के क्षेत्र में पूरे राज्य में अग्रणी बनाने का प्रयास किया है। बीकानेर में वर्तमान में 04 राजकीय विश्वविद्यालय एवं 01 निजी विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है। बीकानेर स्थित राजकीय महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों में अध्ययन करवाया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गुणवतापूर्वक शोध कार्यो को आगे बढाये जिससे विश्वविद्यालय स्थापना के मूल उद्देश्य को प्राप्त कर सके।

ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.कल्ला ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को विवेकशील बनाती है। बिना शिक्षा के व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कुछ बनकर आगे बढ़ना चाहता है। यह तभी संभव है, जब अच्छी तालीम हासिल की जाए।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय विकास के लिए अनेक महत्वूपर्ण निर्णय लिये गए है। क्षेत्र के विद्यार्थी की मांग को ध्यान में रखते हुए पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया, जिसकी कक्षाएं पिछले वर्ष प्रारम्भ हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा इस सत्र से तीन नवीन विषय भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबन्धन तथा फाइन आटर््स प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार द्वारा वर्तमान में विश्वविद्यालय के समक्ष परीक्षा आयोजन के लिए आई समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। परिस्थितियों के अनुसार दिशा-निर्देश प्रदान किये जा रहे है।

भाटी ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजन करवाना एक महत्वपूर्ण चुनौति है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि महामारी के दौरान सम्पूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

भाटी ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थी सेवा केन्द्र का नाम ‘‘राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केन्द्र’’ के नाम से करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शिक्षा एवं आई.टी. क्षेत्र में किये गए योगदान के वजह से इसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न  राजीव गांधी के नाम से किया जाना न्यायोचित होगा।

कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता को लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कराये गए जागरूकता पोस्टरों का विमोचन मंत्रीगणों, कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी,  सहायक निदेशक-काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष एवं कुलसचिव भंवर सिंह चारण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो. एस.के. अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जे.एस. खीचड़ सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षक संघों के प्रतिनिधि एवं छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular