Sunday, January 19, 2025
Hometrending"राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें" विषय पर स्टूडेंट...

“राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें” विषय पर स्टूडेंट कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य प्रो. भगवाना राम बिश्नोई की अध्यक्षता में “राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें” विषय पर स्टूडेंट कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र ओमप्रकाश राइका (राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2024 में चयनित) रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के संबंध में सीधा संवाद किया तथा न्यायिक सेवा में स्वयं के चयन के सफर की प्रमुख बातें साझा करते हुए उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए सुदृढ़ व सफल रणनीति बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विधि विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन की पालना एवं निरंतर अध्ययन करते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम करवाने का उद्देश्य विधि के विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार तथा उनकी प्रतिभाशाली क्षमताओं को उचित दिशा प्रदान करना है, क्योंकि हर एक व्यक्ति अपने आसपास के वातावरण से शीघ्र ही प्रेरित होता है इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा भी विधि के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. कुमुद जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular