Monday, November 25, 2024
Hometrendingविधायकों के पत्रों का जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त...

विधायकों के पत्रों का जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधायकों एवं सांसदों द्वारा लिखे गए पत्रों का जवाब देने तथा उन्हें सार्वजनिक अथवा राजकीय लोकार्पण या उद्घाटन समारोहों में आमंत्रित करने के संबंध में जारी परिपत्र की अवहेलना करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण) नियंत्रण नियम-1971 के अन्तर्गत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी विधायक से शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराई जाएगी।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय मंत्री गुरूवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा विकास कार्यों को लेकर लिखे गए पत्रों की पावती भिजवाने तथा उन पर की गई कार्यवाही से संबंधित विधायकों को अवगत कराने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा 12 मई 2022 को विस्तृत परिपत्र जारी किया हुआ है। इस परिपत्र की पालना के लिए विभाग स्तर पर तथा जिलावार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि इस संबंध में 2021 में 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का तथा 2022 में प्राप्त शिकायतों में से 8 का निस्तारण हो गया है।

इससे पहले विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में प्रशासनिक सुधार मंत्री ने अवगत कराया कि विधायकों से प्राप्त पत्रों की पावती भिजवाने तथा उन पर की गई कार्यवाही से संबंधित विधायक को अवगत कराने के लिए विभाग द्वारा 12 मई 2022, को परिपत्र जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular