Saturday, December 28, 2024
Homeबीकानेरअतिक्रमण पर कलक्टर ने दिखाया कड़ा रुख

अतिक्रमण पर कलक्टर ने दिखाया कड़ा रुख

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलक्टर गुप्ता ने अतिक्रमण को लेकर आई शिकायतों के मामलों में कड़े निर्देश दिए। गोपेश्वर मंदिर, अंत्योदय नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिली थी। उन्होंने कहा कि अधिकारीए पूर्ण संवेदनशीलता से परिवेदनाओं को निस्तारित करए सम्बन्धित व्यक्तियों को राहत पहुंचाएं।
जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं में नोखा के उतमामदेसर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटवाने, भींडा माईनर का लेवल सही करवानेए गोपेश्वर मंदिर के आगे हुए अतिक्रमण को हटवानेए ग्राम कतरियासर में सार्वजनिक चौक व आम गली में हुए अतिक्रमण हटवाने, गंगाशहर मुख्य बाजार में रामदेव जी मंदिर के पास हुए अतिक्रमण हटवाने, उपनिवेशन विभाग से सेवानिवृत्त कुछ पटवारियों को पेंशन दिलवाने, गांव उतमामदेसर में आबादी भूमि पर स्थित क्रिकेट खेल मैदान का पट्टा बनवानेए उतमामदेसर से लालमदेसर छोटा की सड़क पर हुए अतिक्रमण हटवाने, शरह स्वरूपदेसर स्थित खसरे का सीमाज्ञान करवाने, अन्त्योदय नगर में हुए अतिक्रमण हटवाने की मांगें की गईं। इसी प्रकार जयनारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर नंबर 6 की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण व सीइएसएल तिलकनगर सब स्टेशन के सामने स्थित पार्क में लगे हाईटेंशन पोल को हटवाने व पार्क में पानी-बिजली की व्यवस्था करवानेए पॉलिथिन थेैलियों की रोकथाम करवाने, वार्ड नंबर 40 स्थित तिलकनगर में गली के बीच लगे विद्युत पोल को शिफ्ट करवाने तथा यहां सड़क व नाली निर्माण करवाने, चक 18 जेएमडी स्थित आवंटन भूमि की खातेदारी दिलवाने, वार्ड नम्बर 25 स्थित कच्ची बस्ती में सफाई करवाने, सड़क व नाली निर्माण व रोडलाइट लगवाने आदि मांगें की गर्र्इं। जिला कलक्टर ने प्राप्त परिवेदनाओं पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इनके नियमानुसार निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, उपनिवेशन उपायुक्त ए. एच. गौरी, बीकानेर उपखंड अधिकारी एनआर सैनी, कोषाधिकारी अरूणिमा सिन्हा, डीएसओ गौतमचंद जैन, एसीपी सत्येन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, एडीईओ सुनील बोड़ा उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular