Thursday, January 16, 2025
Homeखेलस्टेट टेटे स्कूल प्रतियोगिता : बीकानेर की बेटियों ने सोना और बेटों...

स्टेट टेटे स्कूल प्रतियोगिता : बीकानेर की बेटियों ने सोना और बेटों ने जीती चांदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में आयोजित हुई 63वीं राज्य स्तरीय स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटियों ने जहां फाइनल में जोधपुर को हरा कर गोल्ड मैडल जीत लिया है, वहीं लड़कों की टीम ने रजत पदक हासिल किया। दोनों ही वर्गों की टीमों ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए।

बीकानेर की गल्र्स टीम ने नेहल सकसेना, गुंजन बीठू, पलक सिंह शेखावत, भव्या चौहान, सुहानी बांठिया शामिल है। इसी तरह बीकानेर की बॉयज टीम में पार्थ बीठू, सिद्धार्थ सिंह गौड़, प्रयांश भाटी, हर्षवद्र्धन, चैतन्य शामिल है।

स्टेट टे.टे. स्कूल टूर्नामेंट : बीकानेर की बॉयज-गल्र्स टीमें सेमीफाइनल में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular