बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद गोदाम से तंबाकू उत्पादों की अवैध सप्लाई करने की इत्तला पर शनिवार की शाम नयाशहर थाना पुलिस द्वारा वैध मघाराम कॉलोनी में गोदाम सीज किये गये।
सूचना मिलने के बाद सर्वे और जांच के लिये पहुंची राज्य कर विभाग की टीम ने कारोबारी के गोदाम समेत उसकी बड़ा बाजार स्थित दुकान और मकान में रखा स्टॉक भी जांच के लिये सीज किया गया है तथा स्टॉक संबंधी तमाम कागजात कब्जे में लिये गये है। जानकारी के अनुसार टॉफी, बिस्कूट और तंबाकू उत्पाद केेेे इस कारोबारी के गोदाम में गणेश छाप जर्दे के तीन चार बोरों के अलावा सिगरेट पैकेटों के कार्टन भी सीज किये गये है।
अतिरिक्त वाणिज्यकर आयुक्त रजनीकांत पंडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना आपदा में तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी एवं ओवररेट को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद निरोधात्मक कार्यवाही की मुहिम के तहत राज्यकर विभाग की टीमें बीकानेर में तंबाकू उत्पादों और पान मसाला कारोबारियों के यहां सर्वे जांच कर स्टॉक सीज करने की कार्यवाही में जुटी है।
इसी मुहिम के तहत रविवार को उपायुक्त रामनिवासी वीर की अगुवाई में राज्यकर विभाग की टीम ने बीकानेर के एक व्यवसायी के यहां सर्वे कार्यवाही कर तंबाकू उत्पाद का स्टॉक सीज किया है। कार्यवाही टीम में सहायक आयुक्त सुनिल रिणवां, रामलाल पडि़हार और बनवारी लाल शर्मा भी शामिल थे।