Monday, April 7, 2025
Hometrendingस्‍टेट टेबल-टेनिस प्रतियोगिता : बीकानेर की बेटियों ने जीता गोल्‍ड, जयपुर को...

स्‍टेट टेबल-टेनिस प्रतियोगिता : बीकानेर की बेटियों ने जीता गोल्‍ड, जयपुर को दी पटखनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बांदीकुई में आयोजित 64वीं स्‍कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्रा वर्गके फाइनल मुकाबले में बीकानेर की टीम ने जयपुर की टीम को हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया है।

टीम के कोच ललित बीठू ने बताया कि 17 वर्ष बालिका वर्ग में बीकानेर की टीम ने इससे पहले खेले गए मैचों में बाड़मेर को 3-0, जोधपुर की टीम को 3-1, भीलवाड़ा को 3-0 से तथा सेमीफाइनल में सीकर को 3-0 से हराया था। फ़ाइनल में जयपुर की टीम को 3-2 से हरा कर गोल्‍ड जीता है। टीम के खिलाड़ी नेहल सकसेनागुंजन बीठूपलकपरिणिता  भव्या का प्रदर्शन शानदार रहा। 

बीकानेर : चावल की आड़ में शराब की तस्‍करी, ट्रक पकड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular