





बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बांदीकुई में आयोजित 64वीं स्कूली राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (17 वर्ष छात्रा वर्ग) के फाइनल मुकाबले में बीकानेर की टीम ने जयपुर की टीम को हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया है।
टीम के कोच ललित बीठू ने बताया कि 17 वर्ष बालिका वर्ग में बीकानेर की टीम ने इससे पहले खेले गए मैचों में बाड़मेर को 3-0, जोधपुर की टीम को 3-1, भीलवाड़ा को 3-0 से तथा सेमीफाइनल में सीकर को 3-0 से हराया था। फ़ाइनल में जयपुर की टीम को 3-2 से हरा कर गोल्ड जीता है। टीम के खिलाड़ी नेहल सकसेना, गुंजन बीठू, पलक, परिणिता व भव्या का प्रदर्शन शानदार रहा।





