








जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे नेता हैं और कमल का निशान हमारी पहचान, इसलिए हमें किसी भी नए मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है।
पूनियां ने आज यहां प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से मेरे नाम पर मोर्चा बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है, इसकी जाँच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के बड़े बैनर के नीचे काम करने वाले लोग हैं, इस तरह के मोर्चे की कोई जरूरत नहीं है।
हम भाजपा में एक बड़े बैनर के नीचे काम करते हैं,हमारे लिए @narendramodi जी का व्यक्तित्व,कृतित्व एवं कमल का चुनाव चिन्ह पर्याप्त है। मुझे किसी समर्थक मंच की आवश्यकता नहीं है यह सोशल मीडिया की शरारत है,मैं इस तरीके के समर्थक मंच के पक्ष में नहीं हूं एवं सिरे से खारिज करता हूं। pic.twitter.com/SfhOBhJBEl
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 10, 2021
उन्होंने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं वाली भाजपा ने हमें नेता बनाया है, पहचान दी है। हम पार्टी के अनुशासन से बंधे हुए हैं और अपने सामथ्र्य से पार्टी के विस्तार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बने, इसके लिए कृत संकल्पित हैं। इस तरह की कोई भी हरकत पार्टी को नुकसान देती है। इसलिए जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है, मैं उन लोगों को आगाह करता हूँ कि वो इस तरह की गतिविधियां तुरन्त प्रभाव से बंद करें।





