बीकानेर Abhayindia.com सेकंड राजस्थान स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 11 अगस्त तक बीकानेर टेबल टेनिस ट्रस्ट हाल में होगा। प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल, सचिव भवानी सिंह, कोषाध्यक्ष अविनाश राठौड़ एवं महेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव भवानी सिंह ने बताया कि बीकानेर में स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से करीब 350 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष तथा पुरुष, महिला वर्ग के एकल व युगल तथा मिश्रित युगल प्रतियोगिताएं होंगी।
सचिव ने बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी मुकाबले गांधी नगर स्थित टेबल टेनिस हाल में होंगे। सात अगस्त को उद्घाटन समारोह होगा जिसमें 11 एवं 13 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित होंगे जिनके विजेताओं को उसी दिन शाम को पुरस्कृत किया जाएगा। नौ अगस्त को 15 एवं 17 वर्ष बालक बालिका, पुरुष एवं महिला युगल एवं मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले और विजेताओं का परितोषक वितरण होगा तथा 11 अगस्त को 19 वर्ष बालक बालिका एवं महिला पुरुष एकल वर्ग मुकाबलों का फाइनल होगा। इसी दिन विजेताओं का पुरस्कार वितरण होगा
संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ने बताया कि पिछले तीन दशक में संघ को दो राज्य स्तरीय चैंपियनशिप आयोजित करने का मौका मिल चुका है जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हर साल होती है। संघ के बैनर तले बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, महिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अंजली प्रथम रही है। प्रियांश स्टेट में विजेता रहे हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में नौ अगस्त को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को आमंत्रित किया गया है।