जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन इस बार वृहद स्तर पर अमरूदों के बाग में किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे होंगी। अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद रामचरण बोहरा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी. एल. चौधरी तथा मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
तैयारियों की शिक्षा राज्य मंत्री ने की समीक्षा
अमरूदों के बाग में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारियों की रविवार को शिक्षा राज्य मंंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा संंकुल स्थित सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन, नगर निगम, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे मे जानकारी ली तथा कहा कि अधिकारी सभी स्तरों पर आयोजन को बेहतरीन रूप में क्रियान्वित करें।
देवनानी ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव तैयार करते हैं। उनके सम्मान का अर्थ हैए राष्ट्र के भविष्य निर्माताओं का सम्मान। उन्होने कहा कि राज्य सरकार राज्य स्तर पर शिक्षकों के बड़े पैमाने पर इस सम्मान के साथ ही अक्टूबर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी शिक्षकों का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमारी गौरवमयी परम्परा है। उन्होंंने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की प्रभावी तैयारियों के लिए गठित प्रबंध, परिवहन, आवास आदि विभिन्न 11 समितियों के प्रभारी अधिकारियों से आयोजन की तैयारियों के लिए किए गए कार्यों के बारे में एक.एक कर जानकारी ली तथा कहा कि समारोह की तैयारियो को अभी से अंतिम रूप दिया जाए।
बैठक में बताया गया कि शिक्षक दिवस पर राज्य के विभिन्न स्थानों से आने वाले शिक्षकों के लिए समुचित व्यवस्थाओं का प्रभावी रूप में प्रबंध किया जाए। उन्होने समारोह के दिन शिक्षकों के लिए पेयजल व अन्य व्यवस्थाओ के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी रखते हुए कार्य किए जाने पर जोर दिया। बैठक में बताया गया कि सम्मान समारोह के लिए जिलेवार प्रबंध समितियों का गठन किया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री ने सभी समितियों को परस्पर समन्वय रखते हुए समारोह की व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण करने की हिदायत दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के संबंध मे की गयी तैयारियो के बारे मे ंविस्तार से अवगत कराया।
बैठक में पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, समग्र शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, राज्य निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा नथमल डीडेल, प्रारंभिक शिक्षा श्याम सिंह राजपुरोहित सहित बडी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाओं और विभिन्न स्तरों पर हो रहे कार्यो के समन्वय तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य स्तर पर शिक्षा संकुल मे सोमवार से राज्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0141-2706849 हैं।
|
वृहद स्तर पर होगा राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह शिक्षा राज्य मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
- Advertisment -