




बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में रखी गई। इसमें खेमराज कमेटी की रिपोर्ट पर नाराजगी प्रकट की गई। साथ ही कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास, कल्याण सिंह, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, इदरीश अहमद, आनंद दैया, विनायक परिहार, सुनीता राठौर, किरण दीपन, धर्मेंद्र तिवाड़ी, गजेंद्र चारण, वर्षा भाटी, चंचल भाटी, अबरार अली, रमेश यादव, धर्मपाल बिश्नोई, इरफान भाटी, विनय व्यास, सूरज कच्छावा, कुमेर दान चारण आदि टेक्निशियन मौजूद रहे। इस दौरान देशनोक करणी माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।





