Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingविजय भैरव मंदिर के पास श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की धूम

विजय भैरव मंदिर के पास श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तेलीवाड़ा चौक में मोहता अस्पताल के सामने स्थित विजय भैरव मंदिर के पास श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथावाचक पंडित गिरिराज जोशी द्वारा भगवान के दिव्य लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसमें गोपी गीत महारासख्‍ कृष्ण मथुरा गमन, कंस वध, रुकमणी विवाह का प्रसंग बताया गया।

कथा में मुख्य यजमान के रूप में दामोदर व्यास, भारत मोहता ने सपत्‍नीक भगवान की पूजा अर्चना की। भगवान की दिव्य झांकी में विभिन पात्र लक्ष्‍मी, पूजा व सीमा आचार्य ने निभाए। भगवान की भव्य बारात के बाद प्रसादी का वितरण पंडित जुगल किशोर छंगानी, दामोदर व्यास और मीनू ओझा द्वारा किया गया। –एस. एन. जोशी

श्रीमद् भागवत सप्ताह परायण में बाल लीलाओं की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular