बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों के दौरान माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ पुलिस सख्ताई से पेश आयेगी तथा चुनावी दौन में कानून और शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों गुंडे-बदमाशों पर शिंकजा कस कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
चुनावी तैयारियों के सिलसिले में शनिवार को पुलिस कंट्रोम रूम के सभागार में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनावी दौर में कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले अपराधी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हे पाबंद किया जाये। इनके अलावा हथियारों और मादक पदार्थो तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही तथा पुलिस गश्त व्यवस्था प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
करीब दो घंटे तक चली क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था से जुड़े पहलुओं पर गंभीरता से मंथन किया और संवेदनशील इलाकों में निगरानी व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिये। मीटिंग में एएसपी सिटी पवन कुमार, एएसपी ग्रामीण लालचंद कायल, सीओ सिटी दीपक शर्मा, सीओ सदर भोजराज सिंह के अलावा जिला पुलिस के तमाम थानेदार मौजूद थे।